पहाड़ का बढ़ाया सम्मान…उत्तराखंड से पद्म पुरस्कारों के लिए भेजे इन चार विभूतियों के नाम….
देहरादून : 26 जनवरी को दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए उत्तराखंड शासन ने चार नामों की सूची बना ली है। इन्हें शासन को भेज भी दिया गया है। उत्तराखंड की चार विशिष्ट विभूतियों के नाम डीएम देहरादून की ओर से नामित किए गए हैं।
ज़रूर पढ़ें : फिर शर्मसार हुई देवभूमि…दून के बोर्डिंग स्कूल के बाद अब यूटीयू में तीन छात्राएं हुई शिकार
जिन चार नामों की संस्तुति शासन को भेजी गई है उनमें स्वर्गीय स्वामी राम, गणेश शैली, महेंद्र सिंह तथा परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि का नाम शामिल है। इनमें स्वामी राम हिमालयन अस्पताल के संस्थापक, गणेश शैली प्रख्यात लेखक तथा महेन्द्र सिंह हार्क एनजीओ से जुड़े हैं। इन चारों नामों पर शासन के गोपन विभाग ने विस्तृत जांच आख्या मांगी है ताकि इनके नामों को आगे बढ़ाया जा सके।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी देहरादून ने एसडीएम मसूरी, एसडीएम सदर तथा एसडीएम डोईवाला से जांच आख्या प्राप्त कर इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है। यदि इन नामों पर केंद्र की मुहर लगती है तो इन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सम्मान दिया जाएगा।