नम आंखो से पत्नी ने शहीद को दी अंतिम विदाई, ‘आई लव यू विभू’ कहते हुए पार्थिव शरीर को चूमा

नम आंखो से पत्नी ने शहीद को दी अंतिम विदाई, 'आई लव यू विभू' कहते हुए पार्थिव शरीर को चूमा

देहरादून: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की अंतिम विदाई में आज सुबह से ही उनके घर पर जन सैलाब उमड़ा हुआ है। उनकी अंतिम विदाई में आज हर किसी की आंखे नम हो गई है। जहां एक ओर लोगों में पाकिस्तान के द्वारा की गई इस तरह की हरकत से रोष देखने को मिल रहा है तो वही अपने शहीद जवानों की शहादत पर हर किसी के आंखों में पानी भी है। वही इस दौरान मेजर विभूति ढौंडियाल के अंतिम दर्शन के समय पत्नी नितिका कौल ने शहीद मेजर विभूति की तस्वीर को नमन किया और नम आंखों से पति शहीद मेजर विभूति के पार्थिव शरीर को अंतिम सैल्यूट किया। नितिका ने शहीद पति को चुमते हुए I LOVE YOU बोला।

यह भी पढ़ें: शहीद मेजर विभूति की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, आंखों में आंसू लिए पत्नी ने दिया अंतिम सैल्यूट

नम आंखो से पत्नी ने शहीद को दी अंतिम विदाई, ‘आई लव यू विभू’ कहते हुए पार्थिव शरीर को चूमा

जहां एक और अपने जवानों की शहादत से पूरे उत्तराखंड मे गमगीन माहौल बन गया है तो वही इसी के चलते शहीद जवानों की शहादत पर आज हर कोई गर्व भी महसूस कर रहे है। वही इस दौरान मैजर विभूति को अंतिम विदाई देने के लिए सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, बीजेपी विधायक गणेश जोशी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे।