कमलनाथ की बिगड़ी जुबान पर चुनाव आयोग ने कसी लगाम, छीना स्टार प्रचारक का दर्जा | Nation One
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के कारण चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा हटा दिया है.
हालांकि, चुनाव आयोग द्वार कमलनाथ के प्रचार पर रोक नहीं लगाई गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर अब कमलनाथ अपने किसी भी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने जाते हैं तो पूरा खर्च उस उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा, जिसके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार किया गया है.
मतदान से पहले चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कमलनाथ चुनावी प्रचार में जी जान से जुटे हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि मतदान से दो दिन पहले चुनाव आयोग की यह कार्रवाई कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. कहा जाता है कि अंतिम दिनों का चुनाव प्रचार काफी अहम माना जाता है.