तेलंगाना पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार, महिला को कराया मुक्त | Nation One
तेलंगाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया और उनके कब्जे से एक महिला को मुक्त कराया। महिला को कथित रूप से तस्करी करके मस्कट ले जाया जा रहा था।
राचकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत ने बताया कि पुलिस ने एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी पर छापा मारकर दो ट्रैवल एजेंटों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग फर्जीवाड़ा करके महिला को वर्किंग वीजा के स्थान पर विजिटिंग वीजा पर मस्कट और ओमान भेज रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों और हैदराबाद के रहने वाले हैं। वे अन्य लोगों के साथ मिलकर मासूम लोगों को अच्छी नौकरी देने के बहाने फर्जीवाड़ा करके वीजा की जगह विजिटिंग वीजा पर खाड़ी देश भेजते थे।
उन्होंने बताया कि इन लोगों को काम देने वाले पीड़ितों को प्रताड़ित करते थे और गुलामों की तरह अमानवीय हालत में रखते थे।