Tata Group के शेयर में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, पढ़े पूरी खबर | Nation One

Stock Market

रूस-यूक्रेन के बीच टेंशन की वजह से इसका काफी प्रभाव शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन ऐसे कुछ शेयर भी है, जिनमें कमाई का मौका बन रहा है। बता दें कि इसमें खास फोकस में टाटा ग्रुप के शेयर है। क्योंकि टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में बढ़िया कमाई का मौका है। वहीं ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग बढ़ा दी है औऱ साथ ही नया टारगेट भी दिया है।

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स के शेयर में कई अच्छी खबरें भी नजर आ रही हैं। शेयरो का आउटलुक मजबूत है और कंपनी के पक्ष में है। यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन भी इस पर दांव लगा रही है।

वहीं बात करें सब्सिडियरी की तो JLR ने NVIDIA के साथ करार किया है।  ग्राहकों को वाहनों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम्स और पार्किंग, ड्राइवर और occupant मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं देंगी।

बता दें कि NVIDIA की Audi, Mercedes, Volkswagen और Volvo के साथ भी पार्टनरशिप है। हालंकि कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया है कि 2025 तक पूरा JLR पोर्टफोलियो इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसका फायदा टाटा मोटर्स को होगा।

हाल ही में मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर 600 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी गई है। देखें तो करीब 30 फीसदी का उछाल आने की उम्मीद है।

वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि एक बार 630 रुपए का टारगेट ब्रेकआउट होने पर शेयर 783 रुपए के टारगेट के लिए रखा जा सकता है। जिससे करीब 57% का अपसाइड मूवमेंट दिखाई दे रहा है और भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की भी प्लानिंग है इसलिए आने वाले दिनों में शेयर का अच्छा ब्रेकआउट दिख सकता है।