तमिलनाडु के कोविलपट्टी जेल में बंद पिता-पुत्र की मौत के मामले में अब सीबीआई ने विभिन्न धाराओं के तहत नौ तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है। जिनमें सथानकुलम थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर / एसएचओ भी शामिल हैं।
Central Bureau of Investigation (CBI) filed a charge sheet against nine then police officials including then Inspector/SHO of Sathankulam Police Station (Tamilnadu) under relevant sections of IPC & substantive offences thereof in the designated court at Madurai: CBI pic.twitter.com/d2iP0IcvTK
— ANI (@ANI) September 26, 2020
बता दें सात जुलाई को सीबीआई ने इस मामले में दो केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी। सीबीआई ने लगभग ढाई महीने में हर स्तर पर जांच करने के बाद इस निर्णय पर पहुंची है।
क्या था मामला
प्रशासन के समयनुसार 19 जून को अपनी मोबाइल की दुकान बंद नहीं करने के कारण दुकानदार पी.जयराज और उसके बेटे जे.बेन्निक्स के खिलाफ सथानकुलम पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं दोनों को 21 जून को कोविलपट्टी जेल में बंद किया गया था।
न्यायिक हिरासत में जयराज की मौत 22 जून की रात में हुई थी और बेन्निक्स की मौत 23 जून की सुबह में हो गई थी। बताया गया कि पुलिस यातना के कारण दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी थी।