तमिलनाडुः कोविलपट्टी जेल में बंद पिता-पुत्र की मौत, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

तमिलनाडु के कोविलपट्टी जेल में बंद पिता-पुत्र की मौत के मामले में अब सीबीआई ने विभिन्न धाराओं के तहत नौ तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है। जिनमें सथानकुलम थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर / एसएचओ भी शामिल हैं।

बता दें सात जुलाई को सीबीआई ने इस मामले में दो केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी। सीबीआई ने लगभग ढाई महीने में हर स्तर पर जांच करने के बाद इस निर्णय पर पहुंची है।

क्या था मामला
प्रशासन के समयनुसार 19 जून को अपनी मोबाइल की दुकान बंद नहीं करने के कारण दुकानदार पी.जयराज और उसके बेटे जे.बेन्निक्स के खिलाफ सथानकुलम पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं दोनों को 21 जून को कोविलपट्टी जेल में बंद किया गया था।

न्यायिक हिरासत में जयराज की मौत 22 जून की रात में हुई थी और बेन्निक्स की मौत 23 जून की सुबह में हो गई थी। बताया गया कि पुलिस यातना के कारण दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी थी।