SOG और पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान कार से मिले 1 करोड़ 40 लाख की नगदी, 2 गिरफ्तार | Nation One

हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस टीम के हाथों आज बड़ी सफलता लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इनोवा कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपए की नगदी के साथ दो लोगों को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने यह रकम मंडी के पास से किसी से ली थी, पकड़े गए युवकों में से एक राजस्थान और एक दिल्ली का निवासी बताया जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इन रुपयों को हल्द्वानी से दिल्ली लेके जाया जा रहा था, जिस गाड़ी में युवक सवार थे उसमें गाजियाबाद से बना मेडिकल पास भी चस्पा था।

एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम ने बताया की उनको मुखबिर से सूचना मिली थी की करोड़ों की नकदी गाड़ी से ले जाई जा रही है, जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और उसे ये कामयाबी हासिल हुई अब टीम पकड़ी गई रकम की जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम आखिर कहां और क्यो ले जाई जा रही थी।