सिंगरौली: बेमौसम बारिश ने किया उथल पुथल, तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
सिंगरौली (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मौसम का कहर दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश के कारण जारी है। ओलावृष्टि ने मानव जीवन उथलपुथल कर दिया है। जिले के गड़हरा शिवपहड़ी मकरोहर देवसर, बैढ़न एवं चितरंगी जनपद के कई दर्जनों गांवों में बेमौसम बारिश के साथ ओलों की बरसात हुई।
किसानों की दलहनी फसलों का नुकसान हुआ। आम, महुआ, सरसों, चना, मसूर की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। कल भी चितरंगी, सरई, सिंगरौली में ओलों की बारिश हुई थी। किसानों की नजरें प्रशासन पर टिकी हुई हैं।
नुकसान हुई फसलों का सर्वे करा कर मुआवजे की आस लगी है। आपको बता दें कि दिसंबर-जनवरी माह में कोहरे के कहर से किसानों की दलहन फसल ज्यादातर नष्ट हो गई थी, जो फसलें बची हुई थी बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से खत्म होते नजर आई।
सिंगरौली जिले के ज्यादातर किसान सिर्फ खेती पर आधारित हैं जिनकी आज पूरी तरह से खेती नष्ट हो गई है। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन की ओर से किस तरह का कदम उठाया जाता है जिससे किसानों को राहत मिल सके।
सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट