गंगा में विलीन हुए स्व. अरुण जेटली, सीएम रावत सहित मौजूद रही ये हस्तियां…
हरिद्वार: आज पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व.अरुण जेटली की अस्थियां हरकी पौड़ी पर स्थित ब्रह्मकुंड में प्रवाहित की गई। स्व.अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर दोपहर करीब 2 बजे हरिद्वार पहुंचे। जहां विधि विधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हुई और अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।
ज़रूर पढ़ें :NOIDA : स्पाइस मॉल में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
ये नेता रहे मौजूत…
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल,सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद और नरेश बंसल सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। बाबा रामदेव और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा भी स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे।