संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, बदला नाम | Nation One
संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को आज कथित तौर पर हैक कर लिया गया है। इस वजह से चैनल को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। बता दें कि इस चैनल पर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है।
जानकारी के अनुसार, आज कुछ हैकर्स ने यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया था। जिसके बाद वो यूट्यूब सुरक्षा को खतरा बता रहा है। बताया जा रहा है कि इश्यू को बहुत जलदी हल किया जाएगा।
संसद टीवी का यूट्यूब चैनल दिखाई नहीं दे रहा था। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा कि यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है। इससे पहले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक करके ‘एथेरियम’ नाम रख दिया गया था।
वहीं संसद टेलीविजन की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। प्रेस रिलीज में लिखा गया कि लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को कुछ स्कैमस्टर्स के द्वारा अपने कंट्रोल में ले लिया गया। हैकर्स के द्वारा चैनल का नाम बदलकर एथेरियम दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, आज करीब 1 AM बजे संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग समेत कुछ स्कैमस्टरों द्वारा अनधिकृत गतिविधियों के कारण चैनल से छेड़छाड़ की गई। लेकिन संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तुरंत इस पर काम किया और चैनल बहाल कर दिया।