Sakshi Murder : पुलिस को मिल गया वो हत्याकांड में इस्तेमाल किया चाकू, बताए ये राज | Nation One
Sakshi Murder : दिल्ली में साक्षी हत्याकांड में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने साहिल द्वारा शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की साक्षी को मारने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है।
साथ ही, पुलिस साक्षी की हत्या के मामले में साहिल के मोबाइल फोन से अहम सुबूत जुटा रही है और साहिल व साक्षी के मोबाइल फोन से मिली इंस्टाग्राम चैट की भी जांच की जा रही है।
साहिल के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला
साहिल के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि साक्षी के अलावा साहिल और कितनी लड़कियों से चैट करता था। उनके द्वारा साहिल के मोबाइल की सीडीआर यानि कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी निकाल ली गई है। इसी के आधार पर उससे पूछताछ भी की जाएगी।
Sakshi Murder : अपराध का हथियार बरामद
बता दें कि गुरुवार को अदालत ने आरोपी साहिल की
हिरासत को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई और उसी की निशानदेही पर अपराध का हथियार बरामद किया गया है।
साथ ही, उन्होंने कहा कि साहिल से कड़ी पूछताछ की गई थी, जिसमें वह अपने बयानों को बार-बार बदल रहा है। साक्षी के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से भी इस मामले में अलग-अलग पूछताछ की गई है। साक्षी पर चाक से कितने वार किए गए।
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्याकांड वाले स्थल पर लगे सीसीटीवी में दिख रहे आठ लोगों की भी पहचान की कर ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई है।
पुलिस ने बताया कि वे रिठाला से बुलंदशहर होते हुए आनंद विहार तक पूरे मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह से खंगाल रहे हैं और अभी तक इस मामले में पुलिस साक्षी के 10 से ज्यादा दोस्तों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें अजय उर्फ झबरू, नीतू और प्रवीण शामिल हैं।
Also Read : Delhi Murder Case : कोर्ट ने तीन दिन के लिए बढ़ाई साहिल की रिमांड, हुए कई खुलासे | Nation One