Russia Ukraine War : कल होगा दुनिया का महायुद्ध, यूक्रेन ने घोषित किया Day Of Unity| Nation One
रूस द्वारा हमले को लेकर अमेरिका समेत यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा अब खारिज होता दिख रहा है। बता दें कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की सीमा से सैन्य अड्डों में लौटना शूरू कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया था कि 16 फरवरी को रूस हमला कर सकता है।
जानकारी के मुताबित, रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें सैनिक यूक्रेन से लगने वाली सीमा के कई लोकेशन से एयरबेस वापस जा रहे हैं।
रूस ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि यूक्रेन की सीमा के नजदीक मौजूद रूसी सेना अब वापस लौट रही है। रूसी सेना जमा होने के कारण हमले का डर बढ़ता जा रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबित रूस और जर्मनी के बीच यूक्रेन पर बढ़ते विवाद के बाद बड़ा फैसला लिया और सैनिकों को वापसी का आदेश दिया गया। ऐसे में रूस के कदम खींचने के पीछे सबसे बड़ी वजह पश्चिमी देशों की एकजुटता बताई जा रही है।
बता दें कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज ने रूस को चेतावनी दी थी कि यूरोप और नाटो एकजुट हैं, हमारा इम्तिहान न लें। रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया था और इसके बाद अमेरिका समेत यूरोप और एशिया के कई देशों ने इसकी निंदा की।
कई देशों ने बयान जारी कर कहा था कि अगर रूस हमला करता है तो यूक्रेन के साथ-साथ कई देशों को बड़ी नुकसान होगा। बीते दिन शेयर बाजार में भी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी और आज ही अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी के द्वारा यूक्रेन सीमा पर ताजा हालात को लेकर कुछ तस्वीरें भी जारी की गई।
बता दें कि प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का फैसला किया है। ऐसा हो सकता है कि वह बिना चेतावनी के ऐसा कर दें।
वहीं यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकेन का कहना है कि अमेरिका यूक्रेन में अपनी एंबेसी ऑपरेशंस को अस्थायी तौर पर कीव से ल्वीव शिफ्ट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यूक्रेन में अभी भी मौजूद अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की अपील कर रहे हैं।