
Influenza H3N2 के बाद बढ़ रहा इन्फ्लूएंजा B का खतरा, जानें लक्षण और बचाव के उपाय | Nation One
Influenza H3N2 : देश में इस समय इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस के चलते अब तक देश में 9 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है।
इस बीच इन्फ्लूएंजा H3N2 के बाद अब देश में इन्फ्लूएंजा B के मामले भी सामने आने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में मरीजों में इन्फ्लूएंजा B मिल रहा है।
ऐसे में आज हम जानेंगे कि आखिर इन्फ्लूएंजा B क्या है और साथ ही हम इसके लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में भी जानेंगे।
Influenza H3N2 : इन्फ्लूएंजा B क्या है ?
दरअसल इन्फ्लूएंजा B असल में इन्फ्लूएंजा वायरस का एक सब टाइप है। इन्फ्लूएंजा वायरस के चार सब टाइप A, B, C और D है।
वर्तमान में जिस इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस का खतरा बढ़ रहा है, वह इन्फ्लूएंजा A का सब टाइप है। वहीं इन्फ्लूएंजा B की बात करें तो इसका कोई सब टाइप नहीं हैं। हालांकि इसके अलग-अलग स्ट्रेन हो सकते हैं।
Influenza H3N2 : इन्फ्लूएंजा A और इन्फ्लूएंजा B में अंतर
इन्फ्लूएंजा A के सब टाइप H3N2 और H1N1 हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। वहीं इन्फ्लूएंजा B का कोई सब टाइप नहीं है। यह किसी गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है।
इन्फ्लूएंजा A इंसानों के साथ पक्षियों में भी फ़ैल सकता है और यह महामारी का रूप ले सकता है। वहीं इन्फ्लूएंजा इन्फ्लूएंजा B सिर्फ मनुष्यों में होता है और यह महामारी का रूप नहीं लेता है।
Influenza H3N2 : इन्फ्लूएंजा B के लक्षण
इन्फ्लूएंजा B सीजनल फ्लू का ही एक प्रकार है। इससे संक्रमित व्यक्ति को खांसी, नाक बहना, छींक, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार, थकावट, शरीर में दर्द, ठंड लगना या कभी-कभी दस्त लगने जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।
Influenza H3N2 : इन्फ्लूएंजा B से बचाव के उपाय
बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग साल में एक बार फ्लू वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके अलावा इन्फ्लूएंजा B से बचाव के लिए अपनी आदतों में सुधार करना जरूरी हैं।
जैसे – खाना बनाने या खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरीकें से धोएं, बिना हाथ धोएं अपने चेहरे को ना छुएं, घर के बाहर मास्क लगाएं, संतुलित आहार और इसके लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर को दिखाएं।
Also Read : H3N2 Influenza A Virus से देश में होने लगीं मौते, जानें लक्षण और बचाव के तरीके | Nation One