Reliance Jio : दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चेयरमैन बनाया गया है।
आपको बता दें कि आकाश अंबानी 2014 से रिलांयस जियो से जुड़े थे और उन्होंने नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। रिलायंस जियो की 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने इस्तीफा दिया और उसी समय आकाश अंबानी की नियुक्ति कर दी गई।
Reliance Jio : रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड में एक और बड़ा बदलाव
इस बदलाव की जानकारी सेबी को दी गई है। सेबी को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में ये भी बताया गया है कि कंपनी की बोर्ड ने रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी के एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है।
ये लोग स्वतंत्र निदेशक के रूप में अगले पांच सालों के लिए नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही ये नियुक्तियां मान्य मानी जाएंगी।
रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड में एक और बड़ा बदलाव करते हुए पंकज मोहन पवार को 27 जून से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
Reliance Jio : 4G इकोसिस्टम बनाने का श्रेय आकाश अंबानी को
रिलांयस जियो के नए चैयरमैन आकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं। वो कंपनी के डिजिटल बिजनेस को पहले से ही देख रहे थे। कंपनी का 4 जी इकोसिस्टम बनाने का श्रेय आकाश अंबानी को दिया जाता है।
कंपनी के 5 जी प्रोजोक्ट में भी उनकी काफी अहम भूमिका है। हालांकि मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। लेकिन इस परिवर्तन को नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है।
साथ ही मुकेश अंबानी चाहते हैं कि उनके रहते ही उनके दोनों बेटों की जिम्मेदारियां निश्चित हो जाएं। ताकि विवाद की उस स्थिति से बचा जा सके जो उनके और उनके भाई अनिल अंबानी के बीच पिता धीरूभाई अंबानी के अचानक निधन के बाद पैदा हुई थी।
Also Read : Lucknow : योगी सरकार ने तय की हर कोर्स की फीस, प्राइवेट कॉलेज की मनमानी पर कसी नकेल | Nation One