रमेश पोखरियाल निशंक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, याचिका हुई खारिज
हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके रमेश पोखरियाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने नामांकन को चुनौती देती याचिका को निरस्त कर दिया है। जिससे पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर है। बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल पर नामांकन को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिससे बाद उन्होने हाईकोर्ट में निशंक के खिलाफ य़ाचिका दायर की थी।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को दिया मुहतोड़ जवाब, आठ पाक चौकियों को किया तबाह, सात पाक सैनिक भी ढेर
मनीष वर्मा ने याचिका दायर कर डॉ. निशंक के नामांकन को चुनौती दी है। कहा था कि डॉ. निशंक ने नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में कई तथ्य छिपाए हैं। डॉ. निशंक ने अपनी बेटी श्रेयशी निशंक और और विदुषी के बैंक खातों का उल्लेख नहीं किया है। मुुख्यमंत्री आवास के बकाया भुगतान का भी उन्होंने उल्लेख नहीं किया है। सांसद आवास का नोड्यूज प्रमाण पत्र भी नहीं लगाया है। इसके स्थान पर डॉ. निशंक ने प्रोविजनल प्रमाण पत्र लगाया है। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया है।