राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठे सवाल, केंद्र ने 15 दिन में मांगा जवाब

राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठे सवाल, केंद्र ने 15 दिन में मांगा जवाब

दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी नागरिकता की शिकायत को लेकर नोटिस जारी किया है। जिसपर उन्हें 15 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में राहुल गांधी को कहा गया है कि वह नागरिकता को लेकर शिकायत पर अपनी वास्तविक स्थिति एक पखवाड़े के भीतर बताएं। यह शिकायत BJP सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की है, जो कई सालों से आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश और ओलवृष्टि के आसार

स्वामी ने ट्वीट करते हुए पूछा, ‘क्या गृह मंत्रालय ने आज मेरी शिकायत पर नोटिस जारी किया है?’ हालांकि उन्होंने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेकर जिक्र नहीं किया है बल्कि उनपर तंज कसा है। वहीं नागरिकता को लेकर भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष पर हमलावर हो गई है और उसका कहना है कि राहुल को आरोपों पर सफाई देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  बढ़ रहा है फानी तूफान का खतरा, इन तीन राज्यों में हाई अलर्ट

बता दें कि स्वामी ने गृह मंत्रालय को राहुल की नागरिकता के खिलाफ दो बार पत्र लिख चुके हैं। 21 सितंबर 2017 को भी स्वामी ने इस बारे में एक शिकायत की थी। स्वामी ने 29 अप्रैल 2019 को भी पत्र लिखा। स्वामी ने अपने पत्र में राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है।