रात अकेली ट्रेलर रिलीज: नवादुद्दीन सिद्दीकी सुलझाएंगे मर्डर मिस्ट्री, राधिका आप्टे की है जबरदस्त एक्टिंग | Nation One
जहां एक तरफ बॉलिवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म रात अकेली है का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिसवाले का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर जटिल यादव की है। जिसे एक कत्ल की गुत्थी को सुलझाना है। कत्ल इस फिल्म में एक ताकतवर नेता का हुआ है। ‘रात अकेली है (Raat Akeli Hai Trailer)’ को हनी त्रेहन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैय्यबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशू धूलिया नजर आएंगे।
रात अकेली है के डायरेक्टर नरेश त्रेहन ने बताया है कि, ‘सिनेमा में क्राइम थ्रिलर मेरा पसंदीदा जॉनर रहा है। मैं हमेशा से जिंदगी के काफी करीब वाली कहानी कहना चाहता था और ऐसा ही कुछ रात अकेली है में लोगो को देखने को मिलेगा।
बता दें कि गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, तोरबाज, AK vs AK, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो के साथ साथ रात अकेली है ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह फिल्म 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट