Pulwama Attack : भारत के इतिहास का Black Day जब आतंकियों ने CRPF के 40 जवानों को बनाया था निशाना | Nation One

Pulwama Attack

जैसे की हम जानते है कि आज जम्मू कश्मीर में हुए Pulwama Attack को CRPF का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था तभी सड़क की दूसरे तरफ से आ रही एक कार ने वाहन में टक्‍कर मार दी। जैसे ही कार जवानों के काफिले से टकराई उसमें विस्‍फोट हो गया। इस घातक हमले में CRPF के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए।

बता दें कि धमाका इतना खतरनाक था कि कुछ देर तक सब कुछ धुआं-धुआं हो गया। जैसे ही धुआं हटा, वहां का दृश्य देख पूरा देश रो पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवानों के शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चारों तरफ खून ही खून और जवानों के शरीर के टुकड़े दिख रहे थे।

जवानों का काफिला जम्‍मू स्थित चेनानी रामा ट्रांसिट कैंप से श्रीनगर के लिए निकला था। तड़के चले जवानों को सूरज डूबने से पहले श्रीनगर के बख्‍शी स्‍टेडियम स्थित ट्रांसिट कैंप में पहुंचना था। यह सफर करीब 320 किलोमीटर लंबा था और सुबह 3:30 बजे से जवान सफर कर रहे थे। लेकिन पुलवामा में ही जैश के आतंकियों ने इन जवानों को निशाना बना लिया।  जिसमें कई जवान शहीद हो गए।

बता दें कि हमले के इस हमले के बारे में जानकारी दी गई थी कि आतंकी संगठन जैश ने टेक्‍स्‍ट मैसेज भेज कर हमले की जिम्‍मेदारी ली गई थी। यह मैसेज कश्‍मीर की न्‍यूज एजेंसी जीएनएस को भेजा था।

इस हमले को जैश की ओर से लिया गया बदला माना गया था क्योंकि दो दिन पहले पुलवामा के ही रात्‍नीपोरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश के एक आतंकी को पकड़ लिया था।