वेब स्टोरी

Entertainment : शादी के बाद रात 9 बजे तक बाहर घूम सकेगा दूल्हा, दोस्तों ने बनवाया ये मजेदार कॉन्ट्रैक्ट | Nation One

Entertainment : ज़मीन, घर और जायदाद के कॉन्ट्रेक्ट बनवाने और साइन कराने के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। लेकिन, आजकल लोग वैडिंग कॉन्ट्रेक्टस भी बनवा रहे हैं। जिसमें अलग-अलग तरह की रोचक शर्ते दुल्हा-दुल्हन के सामने रखी जाती है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कॉन्ट्रेकट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे दुल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के लिए बनवाया है। ताकि वो लोग दूल्हे के साथ उसकी शादी के बाद भी रात को बिना किसी रोक-टोक घूम सकें।

दरअसल दूल्हे का नाम रघु एस केडीआर है और दुल्हन का नाम अर्चना एस है। उनकी शादी का ये कॉन्ट्रैक्ट एक 50 रूपये के स्टांप पेपर पर बनवाया गया है। जोकि मलयालम भाषा में लिखा हुआ है।

Entertainment : 9 बजे तक बाहर दोस्तों के साथ घूम सकता है दुल्हा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट केरल के एक कपल का है। इनकी शादी 5 नवंबर को पलक्कड़ के कांजीकोड में हुई। रघु के दोस्तों ने दुल्हन को शादी के गिफ्ट में ये वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट लेटर दिया था।

इस कॉन्ट्रैक्ट में दूल्हे के दोस्तों की शर्त थी कि दुल्हा शादी के बाद भी रात 9 बजे तक बाहर दोस्तों के साथ घूम सकता है, जब दूल्हा बाहर रहेगा तब दुल्हन उसको बार-बार फोन नहीं करेगी। इस कॉन्ट्रैक्ट के स्टांप पेपर पर 5 नवंबर की तारीख है।

हालांकि मजेदार बात ये रही कि कॉन्ट्रैक्ट पर दुल्हन ने बिना किसी झिक-झिक साइन कर दूल्हे के दोस्तों की ये शर्त मान ली। दुल्हन समेत अन्य दो गवाहों के सिग्नेचर भी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। जानकारी के मुताबिक दुल्हा रघु कांजीकोड में एक निजी फर्म में काम करता है और दुल्हन अर्चना बैंक एग्जाम की तैयारी कर रही है।

Also Read :Entertainment : सपना चौधरी के गाने KAAMINI ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, मिले ताबड़तोड़ व्यूज | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed