वेब स्टोरी

Anupama Serial Actor Death : नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में हुआ निधन

टीवी इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही है। सोमवार को मशहूर एक्टर आदित्य सिंह राजपूत अपने बाथरूम में रहस्यमयी हालातों में मृत पाए गए तो, मंगलवार को साराभाई वर्सेज साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।

अभी टीवी इंडस्ट्री इस सदमे से उभरी नहीं थी कि अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने सबको झकझोड़ कर रख दिया। आपको बता दें अनुपमा फेम नितेश पांडे इस दुनिया को अलविदा कर चले हैं।

51 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। नितेश पांडे के निधन से न केवल टीवी इंडस्ट्री बल्कि Bollywood भी सदमे में है। एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।

नितेश की फिल्मों का बात करें तो वो शाहरूख खान स्टारर फिल्म ओम शाति ओम, खोसला का घोसला, दबंग 2, बधाई दो, रंगून, बंटर, मेरे यार की शादी है और मदारी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है।

फिलहाल नितेश अनुपमा जैसे मशहूर टीवी सीरियल में अहम भूमिका निभा रहे थे। नितेश का यह किरदार हर किसी को बेहद पसंद आ रहा था।

लेकिन, अचानक से नितेश के निधन की खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है। सोशल मीडिया पर भी नितेश को 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 21 फरवरी का था जिसमें उन्होंने 'बिखरने का मुझको शौक है बड़ा' सॉन्ग पर अपने पैट डॉग के साथ एक वीडियो शेयर किया था। अब लोग नितेश की इस पोस्ट पर भरे मन से उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।

You Might Also Like

Facebook Feed