Dehradun : चलती स्कूटी पर दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार!
Dehradun : देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया, जब एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद अपने ही दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी जान ले ली। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष साहु (मूल निवासी हजारीबाग, झारखंड) के रूप में हुई है, जो ओल्ड डालनवाला गुरुद्वारा रोड पर रहता था और देहरादून में फल-सब्जी का ठेला लगाता था। वहीं, हत्या का आरोपी शिबरन साहनी (मूल निवासी रतौली, जिला छपरा, बिहार) इंदिरा कॉलोनी में रहता था और पेशे से मिस्त्री का काम करता था। संतोष और शिबरन गहरे दोस्त थे, लेकिन शुक्रवार शाम को उनकी दोस्ती एक खूनी अंत पर पहुँच गई। 


Dehradun : विवाद से हत्या तक का सफर
घटना शुक्रवार शाम की है, जब संतोष और शिबरन परेड ग्राउंड के पास किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। विवाद को शांत करने के लिए संतोष के भाई राहुल साहु ने बीच-बचाव किया। इस दौरान, राहुल के कड़े से शिबरन के चेहरे पर हल्की चोट लग गई। चोट लगने के बावजूद, संतोष ने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए अपने घायल दोस्त शिबरन को स्कूटी पर बिठाया और उसे अस्पताल ले जाने लगा। यह एक ऐसा पल था जब कोई सोच भी नहीं सकता था कि अगला क्षण क्या होने वाला है। रास्ते में, जब वे डालनवाला क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी स्कूटी पर पीछे बैठे शिबरन ने अचानक अपने पास छिपाकर रखा हथौड़ा निकाला और चलती स्कूटी पर संतोष के सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमला इतना अचानक और घातक था कि संतोष संभल नहीं पाया। स्कूटी तुरंत अनियंत्रित होकर गिर गई और संतोष सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा।Dehradun : पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास मौजूद लोग सकते में आ गए। खून से लथपथ संतोष को सड़क पर पड़ा देख हर कोई स्तब्ध था। सूचना मिलते ही, डालनवाला पुलिस थाना की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने बिना समय गंवाए संतोष को तुरंत दून अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और आवश्यक सबूत जुटाए। इस दौरान, मौके पर मौजूद लोगों और शुरुआती जाँच से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने आरोपी शिबरन साहनी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को भागने का मौका नहीं मिल पाया।