Crime : शादी का झांसा, रेप और ब्लैकमेल से तंग आकर 19 साल युवती ने पिया एसिड, FIR दर्ज!
Crime : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर तेजाब पी लिया। युवती की हालत बेहद गंभीर है और वह सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस ने युवती की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके की रहने वाली है। वह एक लड़के रिहान के साथ पिछले कुछ वर्षों से रिश्ते में थी। आरोप है कि रिहान ने न सिर्फ उसे प्यार और शादी का झांसा दिया, बल्कि जब वह नाबालिग थी तभी से उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। पीड़िता की मां ने बताया कि रिहान ने धोखे से उसकी बेटी के अश्लील वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग और फोटो बना लिए थे। जब लड़की ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने मना कर दिया और उसे धमकी देने लगा कि वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना ने युवती को डिप्रेशन में धकेल दिया। 


Crime : दो बार कराया गर्भपात, फिर छोड़ा
सबसे गंभीर और चौंकाने वाला आरोप यह है कि आरोपी रिहान ने पीड़िता का दो बार गर्भपात भी कराया। पीड़िता की मां का कहना है कि जब बेटी ने यह सब बताया तो परिवार पूरी तरह टूट गया। हमने उसे समझाया, उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन उसने सब कुछ अपने अंदर दबा लिया। उसे डर था कि समाज क्या कहेगा।Crime : दर्द में तड़पती मिली युवती, पड़ोसी ने पहुंचाया अस्पताल
घटना वाले दिन यानी बुधवार को युवती घर में अकेली थी। शाम करीब 4:45 बजे, पास में रहने वाले एक पड़ोसी ने उसे असहनीय दर्द में तड़पते हुए देखा। उसने बिना समय गंवाए युवती को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, युवती ने तेजाब (Acid) का सेवन किया है, जिससे उसके आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। डॉक्टरों की टीम ICU में उसका इलाज कर रही है और अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं।Crime : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता की मां द्वारा वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बलात्कार (IPC 376), धोखाधड़ी (420), ब्लैकमेलिंग, धमकी (506) और आत्महत्या के लिए उकसाने (306) जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, “आरोपी से पूछताछ की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान के बाद अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।” यह घटना केवल एक प्रेम प्रसंग या अपराध नहीं है, बल्कि यह सामाजिक व्यवस्था, पारिवारिक डर, लड़कियों की मानसिक स्थिति और कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। एक नाबालिग लड़की का वर्षों तक शोषण होना, बिना किसी को भनक लगे दो बार गर्भपात कराना, फिर ब्लैकमेल होकर तेजाब पी लेना—यह बताता है कि हम कहां चूक रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लड़कियों के आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य को पूरी तरह से तोड़ देती हैं। डिप्रेशन में जा चुकी पीड़िता को समाज का डर, ब्लैकमेलिंग की धमकी और परिवार की चिंता आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम की ओर धकेल देती है।