Crime : सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका सहित उसके परिवार को उतार मौत के घाट, पढ़ें | Nation One
Updated: 19 July 2024Views: 18
Crime : बिहार के सारण जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां छप सो रहे परिवार पर हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पिता और उसके दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। सारण जिले के धाना डीह गांव में बीती रात खाना खाने के बाद पिता- पत्नी और दो बेटियों के साथ छत पर सो रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। पिता और दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। हॉस्पिटल में उसका इलाज किया जा रहा है।
Crime : दो आरोपी गिरफ्तार
राहत की बात है कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के एक घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या से जुड़े हथियार बरामद कर लिए हैं। जबकि तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भजे दिया गया है। लड़कियों की मां ने बताया कि कुछ महीने पहले तक उनकी नाबालिग बेटी चांदनी आरोपी सुधांशु से बात किया करती थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही बेटी ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी सुधांशु चांदनी को धमकी दे रहा था। इसी के बाद सुधांशु ने चांदनी (17), आभा कुमारी (15) के साथ उसके पिता तारकेश्वर सिंह की हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुधांशु और उसके सहयोगी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मौके को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
Also Read : Crime : डेढ़ साल तक नाबालिग का रेप करता रहा मौलवी, तंग आकर पीड़िता ने खा लिया जहर | Nation One