वेब स्टोरी

Crime : मां ने फावड़े से काट दी चार साल के बेटे की गर्दन, शव को चूल्हे में जलाया | Nation One 

Crime : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रूप कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मां ने अंधविश्वास में अपने मासूम की बलि दे दी।

आरोपी महिला ने अपने चार वर्षित इकलौते बेटे की फावड़े से गर्दन काट दी। इसके बाद अपने बच्चे को चूल्हे पर और बाद में लकड़ियों पर रखकर जलाने का प्रयास किया।

Crime : मां ने दे दी बेटे की बलि

इस बीच घर पहुंचे पिता कपिल कुमार ने अपने बच्चे को आग से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि देवता ने उससे बलि मांगी थी, तो उसने दे दी।

Crime : मंजर देख पिता की रूह कांप उठी

जानकारी के अनुसार, कपिल कुमार बुधवार सुबह अपने भाई सुनील के साथ खेत पर गए थे। घर पर उनका चार साल का बेटा हर्ष और पत्नी आदेश देवी थी।

करीब 9 बजे जब घर लौटे तो आंगन में आग जलती दिखी। उनकी नजर आग के बीच में अपने बेटे पर पड़ी, तो उसको बाहर निकाला। उसके बाद तुरंत नर्सिंग होम ले गए। वहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया।

Crime : महिला के काथ और कपड़े खून से सने थे

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचे को पत्नी के हाथ और कपड़े रक्त से सने थे। आंगन से लेकर किचन तक खून फैला था। पास में फावड़ा पड़ा था।

कपिल ने बताया, जिस समय हर्ष को आग से निकाला तो उसने हिचकी ली। उन्हें लगा कि वह जीवित है। वह उसे लेकर डॉक्टर के पास दौड़े।

Crime : बेटे की गर्दन काटकर जलाने की कोशिश

पिता ने आरोप लगाया कि आदेश ने बेटे की फावड़े से गर्दन काटी और किचन में गैस चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया।

इसके बाद आंगन में लकड़ियां इकट्ठा कर उन पर रखकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read :Crime : नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप, यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर मामला दर्ज | Nation One 

You Might Also Like

Facebook Feed