वेब स्टोरी

Crime : फ्लैट पर बुलाकर युवक ने मेडिकल छात्रा को दिया बिल्डिंग से धक्का, मौत | Nation One
Crime : महाराष्ट्र के कराड शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़के ने मेडिकल छात्रा को बिल्डिंग से धक्का दे दिया, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लड़का भी चोटिल है.घटना के पश्चात् पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी है. प्राप्त खबर के मुताबिक, हरियाणा का रहने वाला ध्रुव चिक्कर नाम का लड़का कराड के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. ध्रुव यहां कृष्णा मेडिकल कॉलेज के पास ही सनसिटी बिल्डिंग में रहता था. कृष्णा मेडिकल कॉलेज में ही एक लड़की भी पढ़ाई कर रही थी. लड़की एवं ध्रुव दोनों के बीच दोस्ती थी. दूसरे लड़कों से छात्रा की दोस्ती को लेकर ध्रुव लड़ाई करने लगी.

Crime : दूसरी मंजिल से दिया धक्का

अपराधी ध्रुव ने छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच ध्रुव ने छात्रा को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया. नीचे गिरते ही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस के चलते ध्रुव भी चोटिल हो गया है. मामले की खबर प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक ध्रुव को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. वही इस मामले में आरोपी ध्रुव के खिलाफ पुलिस ने धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने इस मामले को लेकर कहा कि लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे को तकरीबन दो-तीन साल से जानते थे. आपस में इनका कुछ इश्यू हो गया था, जिसको लेकर विवाद में धक्का देने से मौत हुई है. अपराधी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. Also Read : Crime : पति से तलाक के बाद नाबालिग बेटे से मिटाने लगी हवस, फिर जो हुआ….पढ़ें | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed