प्रधानमंत्री आज मध्‍य प्रदेश-रीवा में 750 मेगावाट वाली सौर ऊर्जा परियोजना राष्‍ट्र को करेंगे समर्पित | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्‍य प्रदेश के रीवा में स्‍थापित 750 मेगावाट क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना में सौर ऊर्जा उत्‍पादन की तीन इकाइयां हैं।

प्रत्‍येक इकाई की क्षमता 250 मेगावाट है। ये इकाइयां 500 हेक्‍टेयर क्षेत्र में बनाये गये सौर ऊर्जा पार्क में स्थित हैं। सौर ऊर्जा पार्क रीवा अल्‍ट्रा मेगा सोलर लिमिडेट-आरयूएमएसएल द्वारा विकसित किया गया है।

यह कम्‍पनी मध्‍य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय सौर ऊर्जा निगम का संयुक्‍त उपक्रम है। केन्‍द्र सरकार ने सौर ऊर्जा पार्क के लिए आरयूएमएसएल को 138 करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता दी है।

रीवा सौर परियोजना देश में अन्‍य सौर परियोजनाओं की तुलना में कम दरों में बिजली उपलब्‍ध कराने वाली पहली परियोजना होगी, जिसमें प्रति वर्ष कार्बन उत्‍सर्जन 15 लाख टन कम होगा।

रीवा परियोजना ने देश-विदेश में अपने विशाल ढांचे और अनूठे प्रयोगों के लिए अलग पहचान बनाई है। परियोजना को विश्‍व बैंक समूह की ओर से पुरस्‍कृत किया गया है।

यह नवीकरणीय ऊर्जा वाली पहली ऐसी परियोजना जो राज्‍य के बाहर संस्‍थागत स्‍तर पर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। दिल्‍ली मेट्रो को इस परियोजना से 24 प्रतिशत बिजली मिलेगी। जबकि बाकी 76 प्रतिशत बिजली राज्‍य की बिजली वितरण कम्‍पनियों को दी जायेगी।

प्रधानमंत्री द्वारा परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम पर तैयार रेडियो रिपोर्ट का नई दिल्‍ली के आकाशवाणी केन्‍द्र के इन्‍द्रप्रस्‍थ, एफएम गोल्‍ड और एआईआर लाइव न्‍यूज 24 इनटू सेवन यू-ट्यूब चैनल पर आज शाम 5 बजकर 20 मिनट पर सीधा प्रसारण किया जायेगा।