विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया तैयार | Nation One
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करने के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है। यह प्रक्रिया गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से तैयार की गई है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सुरक्षा, निष्पक्षता और समान अवसर के मानदंड शामिल किए गए हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस वर्ष 30 सितम्बर तक विश्वविद्यालयों में सभी टर्मिनल सिमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करने के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं आनलाइन, ऑफलाइन या मिश्रित पद्धति से आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी अंतिम वर्ष की इन परीक्षाओं में नहीं बैठ पाएगा, तो उसे बाद में एक अवसर और दिया जाएगा।