Prayagraj Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है। बता दें कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों का आज पुलिस से सामना हो गया। जिस दौरान बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं पुलिस की गोली से तीन आरोपी घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढे़ – Rahul Gandhi Controversy: नेपाल के नाइटक्लब में ‘पार्टी’ करते दिखे राहुल गांधी, BJP ने ऐसे कसे तंज | Nation One
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने पूर्व में भी बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था। बदमाशों ने खुलासा किया है कि गोहरी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या की थी।
22 नवंबर 2021 में हुई इस वारदात में दलित परिवार की युवती, उसके दिव्यांग भाई और माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
Prayagraj Murder: आरोपियों ने इस सेब बड़ी वारदात को दिया था अंजाम
जिसके बाद आरोपियों ने 23 अप्रैल 2022 को थरवरी के शिवराजपुर गांव में भी एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में पशु व्यापारी, उसकी पत्नी, बेटी, बहू और एक साल की पोती शामिल थी।
बता दें कि महिलाओं के वस्त्र अस्त-व्यस्त मिले थे, जिससे आशंका थी कि उनसे रेप भी किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हो सकी थी। जिसके तहत पुलिस ने दोनों महिलाओं की वजाइनल स्लाइड का स्वाब जांच के लिए भेजा था।
इसे भी पढ़े – Rajasthan: ईद की नमाज पर भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, इंटरनेट सेवाएं बंद | Nation One
इस हत्याकांड के बाद प्रयागराज की सियासत मे काफी गर्मी देखने को मिल रही है। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए अपनी जी – जान लगा रही है। वहीं अब पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके बाद से आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही थी। आज फाफामऊ में इन आरोपियों का पुलिस से सामना हो गया।
इसे भी पढे़ – Dehradun: लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोरों पर FDA का छापा, सिंथेटिक पनीर हुआ जप्त । Nation One
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। इन दोनों वारदातों को कबूल कर लिया है। साथ ही पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।