Politics : देश में चल रहे चुनावों के बीच अब आम आदमी पार्टी जो कि अपने आप को भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी बताती है, उनके कार्यकर्ताओं व कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं और इन सब के बीच दिल्ली प्रदेश के मंत्री सत्येंद्र जैन जो कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इन सब के बीच बीजेपी के द्वारा एक वीडियो जारी की गई है जहां देखा जा सकता है कि, सीसीटीवी वीडियो में एक शख्स जेल के अंदर सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा है।
आरोप है कि आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि क्या किसी स्वास्थ्य समस्या की वजह से सत्येंद्र जैन का मसाज किया जा रहा है। क्या आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज देने और बाकी सुविधाएं देने के लिए कोर्ट से इजाजत ली गई थी यह एक बड़ा सवाल है।
Politics : बॉडी मसाज के साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जेल में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए बेड लगाया गया है। उसके ऊपर बिस्तर भी बिछा है जहां सत्येंद्र जैन आराम से लेटे हुए हैं , और शख्स उनको मसाज दे रहा है। सीसीटीवी वीडियो से साफ हो गया है कि एक आम कैदी से कहीं ज्यादा सुविधाएं आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को दी जा रही है।
Politics : बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
यह वीडियो सामने आने के बाद एक और बात साफ हुई है कि आप के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में वो पानी नहीं पी रहे हैं, जो तिहाड़ जेल में बंद बाकी कैदी पीते हैं।
वीडियो में मिनरल वाटर की बोतल रखी हुई दिख रही हैं, सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यह वीडियो जारी कर यह आरोप लगाया है कि, तिहाड़ जेल में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को सजा नहीं मिल रही बल्कि वह जेल में मौज काट रहे हैं।
Also Read : Politics : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के सामने पेश होने की आई नौबत, पढ़े पूरी खबर | Nation One