Politics : केजरीवाल की अखिलेश से मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ होंगे साथ | Nation One
Politics : सीएम अरविंद केजरीवाल आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ मौजूद रहेंगे। यह बैठक केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ राजनीतिक दलों के नेताओं से समर्थन मांगने के बीच हो रही है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी की केंद्र सरकार के असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के हक के लिए समर्थन मांगने के लिए बुधवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
Politics : केजरीवाल ने इन नेताओं से मांगा समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक दलों का साथ मिल जाए। राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या कम है।
इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि इस बिल को राज्यसभा में पारित ना होने दिया जाए। अभी तक केजरीवाल ने तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की है।
इसमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के सीएम केसीआर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हैं।
Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हो सकती है। साथ ही, बता दें कि आम आदमी पार्टी यूपी में लगातार अपनी जड़े मजबूत करने में जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी का साथ उसके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
वहीं, सपा भी आप से गंठबंधन करने के बारे में सोच सकती है। केंद्र सरकार 19 मई को प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए लिए प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था। इसे आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना बताया था।
Also Read : Politics : राहुल के आरोपों के बीच व्हाइट हाउस का बड़ा बयान, कहा- भारत एक जीवंत लोकतंत्र | Nation One