Politics : केजरीवाल समेत 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, पढ़ें मुख्य बातें | Nation One
Politics : आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि कार्रवाई से यह प्रतीत होता है कि हम एक लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं। पत्र में विपक्ष ने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की बात कहते हुए बीजेपी की निंदा की है।
Politics : किन नेताओं ने लिखा पत्र
दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में अरविंद केजरीवाल के अलावा जिन अन्य नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उनमें केसीआर, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला और भगवंत मान शामिल है।
हालांकि, पीएम मोदी को लिखे इस पत्र में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं है। जिसके मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपनी रणनीति के तहत इस खत का हिस्सा नहीं बनी है। संभावना जताई जा रही है कि इसका असर 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष का एकजुट करने की कोशिश पर पड़ सकता है।
Politics : खत में राज्यपालों का मुद्दा भी उठाया गया
बताते चलें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी को लिखे खत में शामिल नेता पिछले दिनों से एक-दूसरे के पक्ष में बोलते रहे हैं। खत में राज्यपालों का मुद्दा भी उठाया गया है. कहा गया है कि राज्यपालों का रुख केंद्र और राज्यों के बीच दूरियां बढ़ा रहा है।
पत्र में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा गया है। लिखा गया है कि विपक्ष के जो नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ जांच धीमी गति से होती है। वहीं, अभी पीएम मोदी या सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इसके अलावा, कांग्रेस की प्रतिक्रिया का भी इंतजार है। बताते चलें कि यह पत्र ऐसा वक्त लिखी गई है जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की शराब नीति के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read : Politics : सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिसंबर तक खत्म होगा ओखला से कूड़े का पहाड़ | Nation One