PM मोदी ने कुछ इस अंदाज में कसा विपक्ष पर तंज | Nation One
वो जब दिन को रात कहे, तो तुरंत मान जाओ…
नहीं मानोगे तो, वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे…
जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा-बहुत मरोड़ लेंगे…
वो मगरूर है खुद की समझ पर बेइंतहा…
इन्हें आइना मत दिखाओ, वो आइने को भी तोड़ देंगे…
ये वो लाइनें हैं जो प्रधानमंत्री ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए विपक्ष पर तंज कसने के लिए इस्तेमाल कीं। सोमवार शाम को 5.30 बजे मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण शुरू किया।
सबसे पहले उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधा। उनके गीतों ने पूरे देश को प्रेरित किया।’
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में जब लॉकडाउन का पालन किया जा रहा था, सारे एक्सपर्ट कह रहे थे कि जो जहां हैं वहीं रहें, तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को फ्री में टिकट दिया। लोगों से कहा कि तुम यूपी और बिहार के हो, जाओ वहां कोरोना फैलाओ। कांग्रेस ने ऐसा करके बड़ा पाप किया।’