PM मोदी आज जलवायु पर विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित | Nation One

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलवायु पर विश्‍व नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ‘अवर क्‍लेक्‍टिव स्प्रिंट 2030’ सत्र में अपने विचार रखेंगे।

प्रधानमंत्री को इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आमंत्रित किया था। सम्मेलन में विश्‍व के करीब 40 देशों के नेता भाग ले रहे हैं।

सम्‍मेलन के दौरान विश्‍व नेता जलवायु परिवर्तन, जलवायु कार्यकलाप बढ़ाने, जलवायु शमन और अनुकूलन, प्रकृति आधारित समाधान, जलवायु सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा के तकनीकी नवाचारों के लिए धन जुटाने पर विचार-विमर्श करेंगे।