PHOTO : इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत से ज्यादा पॉपुलर है उनकी ये हसीन कैदी, लॉकअप में आते ही मचाया तहलका | Nation One
PHOTO : कंगना रनौत की जेल में कैदी बन कर आई ये हसीना इंस्टाग्राम पर इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि उनके कंगना रनौत से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लेकिन बता दें ये हसीना कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि कच्चा बादाम वाले गाने पर अपने ठुमको से फेमस हुई अंजलि अरोड़ा हैं।
अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 10.9 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, यानी कंगना रनौत से तीन मिलियन ज्यादा फॉलोअर्स।
जब कंगना के शो में अंजलि अरोड़ा की एंट्री हुई तो वहां उन्हें देख दर्शक काफी हैरान रह गए। क्योंकि अभी तक उन्होंने सिर्फ उन्हें पिंक नाइट सूट में कच्चा बादाम पर डांस करते हुए देखा था। लेकिन किस्मत ऐसी पलटी की वह सीधा कंगना के शो में आ गईं।
शो में आते ही कंगना ने अंजलि की खूब खिल्ली उड़ाने की कोशिश की लेकिन अंजलि अरोड़ा ने कॉन्फिडेंस से कंगना के तीखे सवालों का जवाब दिया।
वैसे बता दें अंजलि अरोड़ा ने इस बीच कई पंजाबी वीडियोस में भी काम किया है। अंजलि पहले टिक टॉक बनाती थीं।
वैसे बता दें अंजलि अरोड़ा ने इस बीच कई पंजाबी वीडियोस में भी काम किया है। अंजलि पहले टिक टॉक बनाती थीं।
टिक टॉक बंद होने के बाद अंजली का इंस्टाग्राम पर कच्चा बादाम वाला वीडियो इतना वायरल हुआ, जो उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना गया।
अंजलि इन दिनों फिर एक बार अपनी हसीन अदाओं से सबको दीवाना बनाती दिख रही हैं। उनके लॉकअप के वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Amritsar : BSF जवान ने मेस में चलाई अंधाधुंध गोलियां, खुद को भी मारी गोली, 5 की मौत, जानें वजह | Nation One