पूर्व सांसद अतीक अहमद पर एक और कार्रवाई, अस्तबल पर चली योगी सरकार की जेसीबी | Nation One
लूकरगंज इलाके में पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध निर्माण पर पीडीए की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान पीडीए और कब्जा करने वालों में तीखी बहस भी हुई। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दुष्टि पुलिस तैनात रही। तीन जेसीबी से अवैध निर्माण ढहाए गए। लगभग छह घंटे धवस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
पीडीए अधिकारियों ने बताया कि कई साल पहले खुल्दाबाद के लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद ने चार हजार स्क्वायर मीटर से अधिक एरिया की सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया था। यहां पर अतीक अहमद अपने घोड़ों के लिए अस्तबल बनवाया था। यही पर अतीक के अन्य पालतू जानवरों को रखा जाता था। विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद सभी अवैध निर्माण को जमींदोज कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
जोनल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि इस एरिया में सवा पांच हजार स्क्वायर मीटर जमीन पर अवैध कब्जा हुआ है। चार हजार स्क्वायर मीटर जमीन खाली करा ली गई है। खाली कराई गई जमीन पर ईवीएम रखने का गोदाम बनाया जाएगा। जोनल अधिकारी ने बताया की अतीक अहमद के कब्जे से सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई जा रही है। साथ ही यहां पर कुछ जमीनों पर लोगों ने अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करके मकान का भी निर्माण कराया गया है।
पीडीए की ओर से रविवार को भूमाफियाओं पर 57वीं कार्रवाई की गई। इसके पहले माफिया अतीक अहमद के पैतृक निवास और चुनावी दफ्तर सहित दर्जनों भवनों पर कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं अतीक के दर्जनों गुर्गों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चला है। पीडीए अधिकारियों के मुताबिक आगे भी अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।