12 मार्च को पीएम मोदी साबरमती आश्रम से डांडी यात्रा को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 मार्च को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से डांडी यात्रा को झंडी दिखाकर  करेंगे रवाना। प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे और महात्‍मा गांधी के 1930 के ऐतिहासिक डांडी मार्च की तरह एक यात्रा को रवाना करेंगे।

यात्रा में शामिल होने वाले लोग ऐतिहासिक डांडी मार्च के वास्‍तविक 386 किलोमीटर लंबे मार्ग से पैदल साबरमती आश्रम से दक्षिणी गुजरात के समुद्री तट पर डांडी पहुंचेंगे। देश की स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्‍य स्‍तरीय उच्‍च अधिकार प्राप्‍त समिति की बैठक में इस बारे में घोषणा की। यह निर्णय लिया गया कि भारत की स्‍वतंत्रता के अमृत महोत्‍सव को भव्‍य स्‍तर पर मनाया जाएगा।

बैठक के दौरान एक भारत श्रेष्‍ठ भारत और आत्‍मनिर्भर भारत जैसी थीम पर साइकिल और बाइक रैली, विभिन्‍न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार किया गया। आजादी का अमृत महोत्‍सव आयोजित करने का लक्ष्‍य बच्‍चों, युवाओं और नागरिकों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित करना और महात्‍मा गांधी के संदेश को फैलाना है।