वेब स्टोरी

पीएम को विराट समेत कई हस्तियों ने क्या बताया फिटनेस का राज, जानिए | Nation One
नई दिल्लीः फिट इंडिया मूवमेंट के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कई हस्तियों से बात की। विराट कोहली, मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स ने अपने फिटनेस रूटीन के बारे में पीएम मोदी से चर्चा की। केंद्र सरकार ने पिछले साल फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से आधे घंटे तक रोज फिटनेस के लिए काम करने की सलाह दी। फिटनेस का हमेशा ध्यान रखता हूंः कोहली पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी बात की। कोहली से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम भी विराट है और काम भी विराट। इस दौरान कोहली ने कहा कि हम जिस पीढ़ी में खेल के मैदान में उतरे तो वहां खेल की डिमांड बदल गई थी। खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा। विराट ने कहा कि जबतक आपको खुद को महसूस न हो कि फिटनेस कितनी जरूरी है, आज अगर प्रैक्टिस मिस हो जाए तो बुरा नहीं लगता लेकिन, फिटनेस का ध्यान रखता हूं। आप अपना काम करते रहें मिलिंद सोमन ने कहा कि मेरे लिए आपके लिए भी एक सवाल है, हम कुछ भी करते हैं तो लोग काफी बुरा-भला कहते हैं। इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि हमारे यहां कहा जाता है ‘निदंक नियरे राखिए...’, किसी भी काम को खुद के लिए नहीं कर रहे हैं और लोगों के लिए अच्छा करने के लिए करते हैं तो फिर तनाव नहीं आता है। पीएम ने कहा कि आप अपना काम करते रहें और दूसरे के बारे में बिल्कुल न सोचें। पीएम मोदी ने बताई अपनी स्पेशल रेसेपी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर से बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना संकट काल में वो हर हफ्ते अपनी मां से बात करते हैं। ऐसे में हमेशा उनकी मां उनसे सवाल करती है कि तुम हल्दी लेते हो या नहीं। रुजुता ने बताया कि हमारे घर में जो नॉर्मल खाना बनता है वो ही खाएं तो हम फिट रह सकते हैं। पीएम मोदी ने बताया कि मेरी भी एक रेसेपी भी है, उन्होंने बताया कि मोरिंगा (Drumstick tree) के पराठे बनाकर खाता था। आज भी हफ्ते में एक दो बार इसका उपयोग करता हूं। पीएम मोदी ने बताया कि वो इस बारे में जल्द ही पब्लिक में डालेंगे। शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक फिटनेस जरूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शारीरिक फिटनेस के साथ ही साथ लोगों को मानसिक फिटनेस का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि, आप सभी की बात से हर क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आज मैं सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। देश में लगातार फिटनेस को लेकर लोगों की मानसिकता बदली है और अब योग जीवन का हिस्सा है।

You Might Also Like

Facebook Feed