Nupur Sharma Statement: शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद दुए कानपुर में बवाल की ख़बर सुर्खियां बनी हुई है। बता दें कि इस दौरान दो समुदाय के लोग आमने-सामने आए और उपद्रव 5 से 6 घंटे तक चला।
जिसके बाद इस बवाल से बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा का नाम जुड़ने लगा। दरअसल एक टीवी डिबेट में नुपुर ने विवादित टिप्पणी की थी जिससे एक ख़ास समुदाय ख़फ़ा हो गया।
इसे भी पढ़े – Bollywood News: कोरोना की चपेट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, अब Shahrukh Khan भी हुए संक्रमित | Nation One
बता दें कि नुपुर शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता है। 27 मई को नूपुर टीवी Debate में उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गिने चुने लोग लगातार हिंदू आस्था का मखौल उड़ा रहे हैं। यदि यही है तो वे भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं।
Nupur Sharma Statement: नूपुर पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप
नूपुर ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया। नुपुर के इस बयान को मोहम्मद जुबैर नाम के युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जिसके बाद लोगो की तरह- तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। साथ ही नूपुर पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
वहीं बीजेपी ने सख्त ऐक्शन लेते हुए नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया ।
लेकिन अब इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता की नई प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद नूपुर ने अपनी सफाई में कहा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand Bus Accident : उत्तरकाशी बस हादसे में 26 की मौत, पीएम मोदी ने किया आर्थिक सहायता की घोषणा | Nation One
साथ ही मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो।
इस प्रकार से हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।