पीलीभीत में रोडवेज और पिकअप भिड़ंत में नौ की मौत, 42 घायल | Nation One
पीलीभीतः लखनऊ से पूरनपुर जा रही रोडवेज बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत में नौ लोगों की मौत हो गई. अंदेशा जताया जा रहा कि बस चालक को झपकी आई, जिससे वह नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
बस शनिवार सुबह करीब तीन बजे पूरनपुर-खुटार रोड पर बुझिया गांव के पास से गुजर रही थी, उसी वक़्त सामने से आ रहे पिकअप वाहन से सीधी टक्कर हुई. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस खाई में पलटी और उसकी छत तक क्षतिग्रस्त हो गई. परिचालक की फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने बस से तीन शव निकले, बाकी दोनों वाहनों के 42 घायलों को जिला अस्पताल भेजा. वहां सुबह नौ बजे तक छह गंभीर घायलों ने वहां दम तोड़ दिया.
पिकअप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से बहराइच जा रही थी. अस्पताल में भर्ती पिथौरागढ़ के असकोट निवासी सूरज ने बताया कि वाहन में नौ मजदूर सवार थे, जिन्हें नानपारा, बहराइच जाना था. इनमें तीन की मौत हुई है. यह वाहन डग्गामार है, जिसके मालिक को थाने बुलाया गया है. मृतकों में बाकी छह लोग बस में सवार थे, उसमें 35 सवारियां थीं. अस्पताल में भर्ती पवन और राजेश (निवासी भौरा कला, नगराम, लखनऊ) ने बताया कि वे पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. उनके साथ पड़ोसी दीपक, पत्नी विजय लक्ष्मी, छह साल की बेटी दीपिका और आठ माह का बेटा वैभव भी था. पूरनपुर से सभी को टनकपुर के लिए टैक्सी लेनी थी, रास्ते में हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बस शनिवार रात करीब नौ बजे केसरबाग से चली थी.
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश कई थानों की फोर्स के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां, से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतकों में बवादीन निवासी, नानपारा, बहराइच, रोडवेज चालक शकील मुहल्ला फारुख पीलीभीत और कलावती, महानगर, मोहन बहादुर महानगर, श्याम गोमतीनगर, संतोष (सभी लखनऊ निवासी) शामिल हैं जबकि, दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है. गंभीर रूप से घायलों में राजेश नौगंवा पकड़िया, शकील, मोहल्ला डालचंद, रामकुमार, चीनीमिल, अमित सिंह, जेठापुरा पूरनपुर और रफीक मुहल्ला शेर मोहम्मद (सभी पीलीभीत निवासी), श्याम बंजरिया और आनंद कुमार बंजरिया (दोनों नानपारा) तथा अरविंद कुमार सिंह, चिनहट, लखनऊ व गुड्ड दीपक निवासी सेहरामऊ उत्तरी शामिल हैं.