News : कर्नाटक के पर्यटन स्थल हम्पी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक इजरायली महिला समेत दो होम स्टे मालिक के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं उनके साथ मौजूद पुरुषों पर भी जानलेवा हमला किया गया है। जिसमे से एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
News : झील के किनारे बैठे थे पर्यटक
जानकारी के लिए बता दें की गुरुवार रात पीड़ित और उसके दोस्त सनापुर झील के किनारे बैठे हुए थे, इस दौरान करीब रात 11 बजे के आसपास कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनसे पेट्रोल पम्प का पता पूछा और उनसे 100 रुपये मांगे। पैसे ना देने पर मोटरसाइकिल सवार हिंसक हो गए और वहा बैठे पुरषों को झील में धकेल दिया और फिर महिलाओं के साथ जबरदस्ती की।
बता दें की हम्पी के पास 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और 29 वर्षीय होमस्टे संचालक सहित दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों के साथ तीन पुरुष पर्यटक थे। एक अमेरिका से और दो भारत का रहने वाले थे। ये लोग सनापुर झील के किनारे बैठे हुए थे इसी दौरान ये घटना घटी।
News : घटना में एक शख्स की मौत
झील में गिरे पुरखों में से अमेरिका के डेनियल और महाराष्ट्र के रहने वाले पंकज पानी में से तैर कर निकल गए। लेकिन तीसरा पर्यटक जिसकी पहचान ओडिशा से बिबाश के रूप में हुई है। उनकी डूबने से मौत हो गई।
वहीं पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी किया गया है।
Also Read : News : RG Kar रेप-मर्डर केस में CBI ने कोलकाता के 11 पुलिसकर्मियों को किया तलब | Nation One