
Uttarakhand : दिव्यांग के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला गन्ना, दर्दनाक मौत | Nation One
Uttarakhand : रुड़की से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के साथ एक शराबी ने हैवानियत करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालने जैसी घटना को अंजाम दिया, जिससे शरीर से बहुत ज्यादा खून बहने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Uttarakhand : इलाज के दौरान दिव्यांग की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि रुड़की के बुग्गावाला इलाके में 30 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग युवक घूम रहा था, इसी दौरान वहां गांव का ही आरोपी प्रमोद नशे की हालत में उसके पास आया और उसे अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया। जहां प्रमोद ने दिव्यांग के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाल दिया। जिसके बाद दिव्यांग दर्द से चिल्लाना लगा, उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों को आता देख प्रमोद मौके से फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दिव्यांग युवक को लहूलुहान हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह चुका था जिस वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
Uttarakhand : आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद मृतक दिव्यांग के भाई ने बुग्गावाला थाने में आरोपी प्रमोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बुग्गावाला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह महर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read : News : इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, एक की मौत | Nation One