News : कैमिकल से भरा टैंकर ब्लास्ट, 5 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग | Nation One
News : जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह कैमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ब्लास्ट हो गया। जिसकी वहज से भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में कई वाहन आ गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं आग की चपेट में आने से करीब 30 लोग झुलस गए हैं। चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि कई लोग झुलस गए हैं और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक में कैमिकल भरा था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद एक बाद एक गाड़ियां आप से में टकराती गईं। जिससे कैमिकल से भार टैंकर ब्लास्ट कर गया और भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में करीब 40 गाड़ियां आग गई हैं।
सभी झुलसे हुए लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों को लेकर बातचीत की व उपचार संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गुप्ता ने बताया कि एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
टैंकर में ब्लास्ट के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर केमिकल फैल गया। इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई। आग बुझाने में अग्निशमन विभाग जुटा हुआ है।
Also Read : News : चीन ने बढ़ाई इंडिया-अमेरिका की टेंशन, परमाणु बमों को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | Nation One