वेब स्टोरी

NEWS : उत्‍तराखंड के बाद राजस्‍थान में भी लागू होगा UCC, जानें तैयारी | Nation One

NEWS : देश में समान नागरिक संहिता एक बार फिर सुर्खियों में है। उत्‍तराखंड के बाद राजस्‍थान में यूसीसी लागू किया जा सकता है। राजस्‍थान में यूसीसी लागू करने के लिए भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्री संकेत देने लगे हैं। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा व शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने यूसीसी लागू करने की बात कही है।

राजस्‍थान की भजन लाल शर्मा ने प्रदेश में यूसीसी लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। राजस्‍थान सरकार के मंत्री परिषद की पहली बैठक में यूसीसी को लेकर प्रस्ताव पेश होगा। राजस्‍थान में समान नागरिक संहिता को लेकर ड्राफ्ट कमेटी बनाने का प्रस्ताव मंत्री परिषद की पहली बैठक में प्रस्‍ताव शिक्षामंत्री मदन दिलावर प्रस्‍तुत करेंगे।

मीडिया की खबरों के अनुसार शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि देश में नागरिकों पर अलग-अलग कानून लागू होने से नुकसान होता है। सभी के लिए समान कानून व्यवस्था होनी चाहिए। एक कानून से एकता दिखाई देती है। पूरे देश में एकरूपता जरूरी है। सरकार आज नहीं तो कल UCC लाएगी, लेकिन कब लेकर आती है, यह नहीं कहा जा सकता है।

NEWS : यूसीसी लागू करने के लिए धामी सरकार को धन्यवाद

उधर, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि यूसीसी लागू करने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार को धन्यवाद। इसे जल्द ही राजस्थान में लागू किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी इस महत्वपूर्ण बिल को लाना चाहते थे।

भारत के लोगों को भी इंतजार है। अब उत्तराखंड इसे लागू करने में पहला राज्य बना है तो हम चाहते हैं कि राजस्थान इस मामले में दूसरा राज्य बने। जस्‍थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने यूसीसी पर कह चुके हैं कि यह एक जरूरी कानून है और इसे राजस्थान में लागू होना चाहिए।

इसके लिए सीएम भजन लाल शर्मा से जरूर बात करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि यहां यूसीसी लागू होता है, वहां सभी धर्मों के लोगों के लिए विवाह, विरासत, तलाक जैसे चीजों के लिए समान कानून लागू होते हैं।

Also Read : NEWS : चुनावी रैलियों में बच्चों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग सख्त, दिए ये निर्देश | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed