Udaipur कांड में आरोपी छात्र के घर पर वन विभाग ने चलाया बुलडोजर, पढ़ें | Nation One
Updated: 17 August 2024Author: Nation One NewsViews: 81
Udaipur : राजस्थान का उदयपुर शहर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद फिर एक बार दहल उठा। शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। जिसके चलते शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंसा भड़कने के बाद जिले में धारा 163 लागू कर दी गई। इंटरनेट बंद करने के अलावा 17 अगस्त 2024 से अगले आदेश तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
Udaipur : आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
इस घटना के बाद वन विभाग की टीम आरोपी छात्र के घर पहुंची। जहां अवैध निर्माण के चलते विभाग ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब है कि घटना की जांच करते वक्त पाया गया है कि आरोपी पक्ष का मकान वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसके बाद विभाग की ओर से आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने को कहा है। इस जानकारी के बाद वन विभाग ने अवैध निर्माण पर बुलड़ोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं, आरोपी छात्र का दूसरे छात्र पर चाकू से वार करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कुल 8 छात्र नजर आ रहे हैं। 4 छात्र आगे चल रहे है। उनके पीछे 3 छात्र है और आखिर में टोपी पहले हुए हमलावर छात्र नजर आ रहा है।
Udaipur : सीसीटीवी में फरार होते नजर आया आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी छात्र वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की तरफ जा रहा था। लेकिन, अचानक रुककर वो वापस मुड़ा और स्कूटी पर बैठकर वहां से फरार होता गया। पकड़े जाने के डर से उसने फरार होना ही मुनासिफ समझा।
Also Read : News : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पहली बार आया पीएम मोदी का रिएक्शन, कह दी ये बात | Nation One