News : दुनिया के सबसे महंगे फलों की कीमत उड़ा देगी होश, इतने में खरीद लेंगे कार या बाइक | Nation One
News : फल खाना किसे पसंद नहीं होता? ज़ाहिर सी बात है हम सभी को फल खाना बेहद पसंद हैं और फल हमारी Diet को भी पूरा करते हैं. आपने कई तरह के फल खाए होंगे कुछ महंगे तो कुछ सस्ते. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ ऐसे फल हैं जिनकी कीमत का भार एक आम आदमी की जेब नहीं उठा पाएगी.
इन फलों की कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने दाम में आप एक कार या फिर दो पहिया वाहन खरीद सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत आपको चौंका देगी.
News : एग ऑफ द सन
ये फल आम की प्रजाती है. इसे जापान के लोग टाइयो नो टमैगो भी कहते हैं. इसे एग ऑफ द सन के नाम से भी जाना जाता है. एक आम का वजन करीब 350 ग्राम होता है. यह जापान का लोकप्रिय फल है. इसे खरीदने के लिए बोली लगाई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 2 लाख रूपये तक होती है.
News : स्क्वायर तरबूज
गोल तरबूज तो आपने कई बार देखें होंगे और गर्मियों में इनका ज़ायका भी उठाया होगा. लेकिन, स्क्वायर तरबूज आपने शायद ही देखा होगा. क्योंकि इसका उत्पादन केवल जापान में होता है.
इन्हें चौकार डिब्बे में उगाया जाता है जिस वजह से इनका आकार चौकार हो जाता है. एक तरबूज का औसत वजन तकरीबन 5 किलो होता है. वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो 60 हजार रूपये तक इसकी कीमत होती है.
News : रूबी रोमन अंगूर
यह भी जापानी फल है. इसे अंगूर की सबसे महंगी प्रजाती माना जाता है. अंगूर का एक गुच्छा लाखों रूपये में बिकता है. इसे अमीरों का फल कहा जाता है. ये अंगूर सामान्य अंगूर से तीन से चार गुना तक बड़ा होता है. इसके एक पीस का वजन करीब 20 से 30 ग्राम होता है. इसका उत्पादन कम मात्रा में होता है जिस कारण से ये महंगा होता है
News : हेलिगन पाइनएप्पल
हेलिगन पाइनएप्पल को पीला अनानास भी कहा जाता है. ये दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है. इसे केवल इंग्लैंड के ‘लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन’ में पैदा किया जाता है जिस कारण से इसका नाम ‘लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन पाइनएप्पल’ भी है.
इस फसल की खास बात ये है कि इसे पक कर तैयार होने में करीब 2 साल का वक्त लगता है. जिसकी वजह से इसका उत्पादन कम होता है. इसकी कीमत भी लाखों में होती है.
News : युबरी खरबूजा
युबरी खरबूजा केवल जापान में पाया जाता है. हालांकि इसका उत्पादन कम होता है जिस वजह से यह काफी महंगा होता है. खबरों के मुताबिक इस फल की कीमत 10 से 20 लाख रूपए जोड़ा है. खास बात ये है कि युबरी खरबूजे को सूरज की किरण पड़े बिना पकाया जाता है.
Also Read : News : कटे फटे नोटो को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन, जल्दी पढ़ें | Nation One