NEWS : लाइव मैच में हार्ट अटैक से हो गई खिलाड़ी की मौत, भारतीय क्रिकेट जगत में पसरा मातम | Nation One
NEWS : क्रिकेट जगत से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर की मैदान पर ही मौत हो गई है। 34 साल की उम्र में कर्नाटक का यह क्रिकेटर दुनिया को अलविदा कहा गया। इस खबर के सामने आने के बाद से ही क्रिकेट फैंस बेहद मायूस हैं।
NEWS : के होयसला की हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर जीत का जश्न बनाने के दौरान के होयसला को हार्ट अटैक आ गया। दरअसल बेंगलुरु के आरएसआई क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में कर्नाटक और तमिलनाडु के खिलाड़ी आपस में मैच खेल रहे थे। इस मुकाबले को कर्नाटक की टीम ने जीतने भी कामयाबी हासिल की।
NEWS : अस्पताल ले जाते समय गंवाई जान
कर्नाटक की जीत के बाद टीम के साथ जश्न मनाते हुए के होयसला के सीने में तेज से दर्द शुरू हुआ जिसके बाद वह मैदान पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
वहां मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें बेंगलुरु के बोरिंग अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दुख की बात है कि अस्पताल ले जाते समय ही दिल का दौरा आने से उनकी मौत हो गई।
NEWS : गेंद और बल्ले से मचाते थे धमाल
22 फरवरी यानी कि गुरुवार को हुई इस घटना के सामने आने के बाद से ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। के होयसला मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी किया करते थे।
उन्होंने अंडर-25 में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की थी।
अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार ने इस मामले पर कहा कि के होयसला को मृत अवस्था में ही लाया गया था। ऐसे में हमने पोस्टमार्टम को पूरा कर लिया है। अब रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ज्यादा उम्मीद यही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुई है।
Also Read : NEWS : अंतरिक्ष की सैर कराएगा यह विशाल गुब्बारा, शादियों के लिए भी हो रही बुकिंग, पढ़ें | Nation One