News : भारत के ऐक्शन के डर से पाकिस्तान ने हाफिज सईद की बढ़ाई सुरक्षा, पढ़ें!
Updated: 01 May 2025Author: Nation One NewsViews: 278
News : पाकिस्तान में आतंकवाद के आरोपी और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की सुरक्षा अचानक कड़ी कर दी गई है। यह कदम भारत द्वारा संभावित कार्रवाई की आशंका के बाद उठाया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी दी थी।
News : खुफिया रिपोर्ट से मचा हलचल
पाकिस्तान की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण को एक खुफिया सूचना मिली है, जिसमें कहा गया कि एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने सईद को निशाना बनाने के लिए भारी रकम देने का प्रस्ताव दिया है। इसके चलते पंजाब सरकार को उसकी सुरक्षा तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अब सईद के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, उसके ठिकानों की निगरानी बढ़ा दी गई है और उसके मूवमेंट पर खास नजर रखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सईद की लोकेशन को गोपनीय रखने की कोशिश की जा रही है।
News : भारत की चेतावनी और पाकिस्तान की घबराहट
भारत में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंकी गतिविधियों के पीछे शामिल चेहरों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कहीं भी हों। भारत की इस आक्रामक रणनीति ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। जानकारों का मानना है कि भारत की खुफिया एजेंसियां इस बार बहुत ज्यादा सक्रिय हैं और संभव है कि टारगेटेड ऑपरेशन की योजना बनाई जा रही हो।
News : प्रत्यर्पण की मांग पर फिर टकराव
भारत की ओर से एक बार फिर
सईद के प्रत्यर्पण की मांग उठाई गई है, लेकिन पाकिस्तान ने इसे यह कहकर टाल दिया कि दोनों देशों के बीच कोई औपचारिक प्रत्यर्पण संधि नहीं है। हालांकि, भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई को किसी कूटनीतिक बहाने से रोकने वाला नहीं है।
News : सीमा पर भी बढ़ा तनाव
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर पिछले कुछ दिनों से गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और एलओसी के पास कई गांव खाली करवाए गए हैं। भारत ने ड्रोन और सैटेलाइट सर्विलांस भी तेज कर दिया है।
हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान की चिंता यह दर्शाती है कि भारत अब “स्ट्रैटेजिक पेसिव” रुख छोड़कर सख्त कदम उठाने को तैयार है। आतंकी नेटवर्क के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। आने वाले दिनों में हालात और तनावपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन यह भी तय है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में है।
Also Read : NEWS : हाफिज सईद के बचाव में जुटा पाकिस्तान, भारत को सौंपने से सीधा इनकार | Nation One