वेब स्टोरी

News : लोकसभा में राहुल गांधी के माइक बंद करने के आरोप पर भड़के ओम बिरला | Nation One 

News : सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चली खींचतान के बाद आखिरकार सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई।

हालांकि प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के आरोपों का खंडन भी किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि स्पीकर सरकार के इशारे पर विपक्षी सांसदों का माइक बंद करा देते हैं।

News : स्पीकर की चेयर पर माइक बंद करने का कंट्रोल नहीं-ओम बिरला

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी दल खासकर कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को उन पर राहुल गांधी का माइक बंद किए जाने के लगाए गए आरोपों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि बाहर जाकर यह आरोप लगाया जाता है कि माइक बंद कर दिया जाता है। यह सही नहीं है। 

आसन पर सभी दल के सांसद बैठते हैं और सभी जानते हैं कि इस आसन से जिनका नाम बोलने के लिए पुकारा जाता है, उनका ही माइक ऑन होता है। स्पीकर की चेयर पर माइक बंद करने का कंट्रोल नहीं होता। इसलिए यह आक्षेप लगाना सही नहीं है।

News : NEET के मुद्दे पर भाग रही मोदी सरकार-राहुल गांधी

हालांकि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले एक बार फिर राहुल गांधी ने स्पीकर बिरला की अनुमति मिलने के बाद खड़े होकर नीट पर अलग से एक दिन चर्चा कराने की मांग की। 

राहुल गांधी ने कहा कि वे चाहते थे कि नीट पर एक दिन सदन में अलग से चर्चा हो, 2 करोड़ युवाओं का नुकसान हुआ है। पिछले 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं।

इस संसद से पूरे देश को एक संदेश जाता है, इसलिए हम देश के विद्यार्थियों को संसद से संदेश भेजना चाहते हैं कि नीट का मसला इस संसद के लिए जरूरी है।

News : राजनाथ सिंह बोले- अपने हिसाब से चलती है सदन

राहुल गांधी के आरोपों के सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा सदन यह जानता है कि सदन की कार्यवाही नियमों और प्रक्रियाओं के आधार पर चलती है। नियमों और प्रक्रियाओं के अलावा संसद की कुछ परंपराएं भी हैं जिनके आधार पर सदन की कार्यवाही चलती है। 

सिंह ने आगे कहा कि अपने लंबे संसदीय जीवन में उन्होंने आज तक यह नहीं देखा कि जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा शुरू होती है तो अन्य किसी विषयों पर उस समय चर्चा हुई हो। 

इसलिए वे विपक्ष के सभी साथियों से भी आग्रह करना चाहते हैं कि आप जिस विषय पर भी चर्चा करना चाहते हैं, आप करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को संसद में पारित करने के बाद ही करें।

Also Read :News : मॉस्को में भव्य हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी, PM मोदी के रूस दौरे से पहले हुई उठी मांग | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed