वेब स्टोरी

News : नैनीताल- कैंच धाम में भक्तों को मिलेगी जाम से निजात, जल्द बनेगा कैंची बाईपास, पढ़ें | Nation One
News : कैंची धाम में कई किलोमीटर तक घंटो लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अब मिलेगी निजात। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सेनिटोरियम से रातीघाट, राष्ट्रीय राजमार्ग हरतपा बैंड से प्रस्तावित कैंची बाईपास मोटर मार्ग के संबंध में रातीघाट में अधिकारियों के साथ बैठक की। हल्द्वानी से अल्मोड़ा और रानीखेत जाने वाले नेशनल हाईवे 87 पर रोज घंटो भारी जाम लगता है.मार्ग पर लगने वाले जाम से यात्रियों को रोज जुझना पड़ता है.वही बीते रविवार केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री अजय टम्टा को भी इस लंबे जाम का सामना करना पड़ा।

News : पर्यटकों को जाम से मिलेगा निजात

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि कैंची धाम में लगातार बढ़ती भक्तों की संख्य के चलते भवाली, कैंची, रातीघाट जैसे इलाको में जाम की समस्या देखने को मिलती है.कैंची बाईपास मोटर मार्ग से पर्यटकों को जाम की स्थिती से निजात मिलेगी. टम्टा ने कहा कि सड़कों को साथ-साथ सरकार अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रयास कर रही है, ताकी बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। रिपोर्ट : आस्था पूरी नेशन वन Also Read : News : बाबा सिद्दीकी को सलमान खान के करीबी होने की चुकानी पड़ी कीमत, पढ़ें | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed