पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन हुए बरामद
महंगे मोबाइल के शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम
कोतवाली पटेलनगर - वादी सौरभ गोयल पुत्र अशोक गोयल निवासी 94 प्रिय लोक काँलोनी, फेस - 01, पटेलनगर, देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त आशु व अन्य के द्वारा उनकी दुकान से मोबाईल फोन चोरी किये गये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-35/2026 धारा 303(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक - 27/01/2026 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों 1-आशु कुमार 2-केशव डबराल तथा 3-सुधांशु बडोनी को हरभजवाला स्थित खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से वादी की दुकान से चोरी किये गये अलग-अलग कम्पनियों के 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्हें महंगे फोन रखने का शौक था, जिसे पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- आशु कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम कादपुर, तहसील बेहट, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल पता सरस्वती विहार माता मन्दिर रोड, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष
2- केशव डबराल पुत्र रमेश डबराल निवासी अजबपुर माता मन्दिर रोड, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
3-सुधान्शु बडोनी पुत्र स्व0 अजय बडोनी निवासी आमवाला तरला नालापानी, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
बरामदगी:-
1- आई फोन 15 Pro मैक्स रंग सिल्वर कलर
2- आई फोन 16 Pro रंग गोल्डन
पुलिस टीम :-
1- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिंह राणा
2- हे0का0 हरेन्द्र पवाँर
3- का0 गौरव कुमार
4- का0 दिपेन्द्र नौटियाल
5- का0 विनोद राणा
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











